बेशरम रंग’ पर खत्म नहीं हुआ विवाद, शाहरुख-दीपिका ला रहे नया गाना ‘झूम उठा पठान’, देखें लुक

0
84

शाहरुख खान और दीपिका पादकोण की अपकमिंग मूवी ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ पर अभी विवाद जारी है, इस बीच मेकर्स ने नए गाने की अनाउंसमेंट कर दी है। पठान मूवी के अगले गाने का टाइटल है- झूमे जो पठान। इसे शाहरुख और दीपिका पर फिल्माया गया है और इसका फर्स्ट लुक पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

‘पठान’ फिल्म का अगला गाना इस दिन होगा रिलीज
‘पठान’ का अगला गाना ‘झूमे जो पठान’ दो दिन बाद यानी 22 दिसंबर 2022 को रिलीज किया जाएगा। इसके फर्स्ट लुक पोस्टर ने इंटरनेट पर आग लगा दी है, क्योंकि शाहरुख और दीपिका एक बार फिर जबरदस्त पोज में नजर आ रहे हैं।