बॉलीवुड में इन दिनों काफी उठा-पटक चल रही है। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में जब से ड्रग्स का एंगल सामने आया है, तभी से काफी अफरा-तफरी मची हुई है। यहां तक कि बॉलीवुड को नशे का गढ़ कहा जा रहा है। मामले में जहां कई बड़ी अभिनेत्रियों का नाम सामने आया है। तो वहीं एक अभिनेत्री ऐसी भी हैं जो इससे काफी खुश नजर आ रही हैं।

ये अभिनेत्री हैं 90 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाली रवीना टंडन। रवीना टंडन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ऐसे में वो अक्सर कई मुद्दों को लेकर अपनी राय देती रहती हैं। वहीं अब हाल ही में रवीना ने बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर हो रहे खुलासे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

रवीना ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट के जरिए उन्होंने इस बारे में अपनी खुशी जाहिर की है। रवीना ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘अब सफाई का वक्त आ गया है। इस कदम का स्वागत करती हूं। इससे हमारी आने वाली पीढ़ी की मदद होगी। शुरुआत यहीं से करें, धीरे-धीरे सभी सेक्टर्स की ओर बढ़ें। इसे जड़ से उखाड़ फेंकें। इसका उपयोग करने वाले, डीलर्स/सप्लायर्स सभी दोषियों को सजा दें। उन बड़े लोगों को सबक सिखाएं, जो आंख बंद कर लोगों को बर्बाद कर रहे हैं।’