नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दिल्ली की एनआईए कोर्ट ने आतंकी फंडिंग के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई है।
बता दें कि यासीन को टेरर फंडिंग के मामले में दोषी पाया गया है। यासीन प्रतिबंधित संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट का चीफ है। यासीन पर भड़काऊ भाषण देने के भी आरोप लगते रहे हैं।
घाटी का माहौल खराब करने की कोशिश
यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने से ठीक पहले घाटी का माहौल खराब करने की कोशिश की गई है। यहां श्रीनगर के मैसूमा इलाके में यासीन मलिक समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
यासीन के समर्थकों ने सुरक्षाबलों पर पथराव कर दिया है.ऐहतियात के तौर पर सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला और भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागने शुरू कर दिए हैं।