ब्रेकिंग : टैंकर खरीदी की अनुशंसा, पर नही दे रहे प्राक्कलन कोटेशन.. DSPO ने चौथी बार भेजा रिमांडर…

0
247

कोरबा। जनपद पंचायत कटघोरा व पाली सीईओ को जिला योजना एवं सांख्यकी विभाग ने एक नही दो नही बल्कि चार बार रिमांडर भेजकर खरीदी के लिए नियम शर्ते मांगा है। जारी पत्र में दोनों जनपद पंचायत विधायक मद से जारी पानी टैंकर खरीदी के लिए विधायक ने अनुशंसा किया है। विधायक के अनुशंसा पर खरीदी के आवश्यक दस्तावेज की मांग दोनों जनपद सीईओ से की गई है।

बता दें कि जनपद पंचायत पाली और कटघोरा जनपद में विधायक मद से पानी टैंकर खरीदने का प्रस्ताव बनाया गया है। पानी टैंकर खरीदी के लिए शासन के नियमानुसार आवश्यक दस्तावेजो की मांग की गई है। जिससे दोनों जनपदों को राशि हस्तांतरण किया जा सके । इसके लिए जिला योजना एवं सांख्यकी विभाग के उप संचालक एमएस कंवर लगातार जनपदों को पत्र लिखकर प्राक्कलन की राशि , सीएसआईडीसी का पंजीयन व कोटेशन की कॉपी मांगा जा रहा है। बाउजूद इडके जनपद सीईओ खरीदी के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने में कोताही बरत रहे है।