The duniyadari कोरबा :हसदेव मिनीमाता बांगो बांध के खोले गए 5 गेट, देर रात 3 गेट खोले, निचली बस्तियों मे बढ़ा बाढ़ का खतरा, 5 गेट से 50 हजार क्यूसेक छोड़ा गया पानी, 3 साल बाद बुझी बांगो डेम कि प्यास,निचली बस्तियों के घरों मे भरा पानी,बांगो डेम मे बने हाईडल प्लांट को भी पूरी रफ़्तार से संचालित किया जा रहा है ।
बांगो बांध में 98 फीसदी से अधिक भरा पानी,पांच गेट खोलकर 24 हजार 610 क्यूसेक छोड़ा जा रहा पानी,डुबान क्षेत्र में रहने वालों को किया गया अलर्ट
कोरबा के साथ ही पड़ोसी जिलों में हो रही भारी बारिश का असर कोरबा जिले के बांगो बांध में साफ तौर पर देखा जा रहा है। लगातार हो रही बारिश के कारण बांध पूरी तरह से भर गया है,जिसके बाद बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। हसदेव मिनीमाता बांगो बांध से 24 हजार 610 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है बांध के पांच गेट खोलकर अतिरिक्त पानी हसदेव नदी तें प्रवाह किया जा रहा है। बताया जा रहा है,कि बांध 98 फीसदी से अधिक भर चुका है,इस कारण बांध के द्वार खोलने की नौबत आई। रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे से नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के गेट खोले जाने से पहले डुबान क्षेत्र में रहने वाले लोगों को अलट कर दिया गया है।