ब्रेकिंग: पिता ने 3 बेटियों को आइसक्रीम में जहर मिला कर दे दिया, 1 की मौत, पढ़ें दिल दहला देने वाली खबर

0
246

उदयपुर। पत्नी के झगड़े से हताश एक पिता ने अपनी बेटियों को आइसक्रीम में जहर मिलाकर खिला दिया। घटना के बाद उसने खुद भी जहर खा लिया। चारों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां रविवार को एक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पति-पत्नी व ससुराल वालों से झगड़े के कारण पति ने यह कदम उठाया। पत्नी ने पीहर से लौटकर घटना की रिपोर्ट भींडर थाने में दर्ज करवाई है।

भींडर थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि वरनोदा गांव की रहने वाली 32 साल की रेखा रावत ने थाने में दी रिपोर्ट में बताया कि करीब छह साल पहले देवा रावत के साथ उसका विवाह हुआ था। दोनों ने सिजारे (समझौता) में एक खेत ले रखा था और दोनों वहीं रहते और खेती करते थे।

दो-तीन दिन पहले पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ तो पति ने पचास रुपये देकर उन्हें पीहर चले जाने को कहा। इस पर वो अपने पीहर चली गईं। रेखा ने बताया कि उसने पति को कई बार फोन किए, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।

इस बीच शनिवार को रेखा उसे लगातार फोन करती रहीं। इसी दौरान किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाकर बोला कि देवा और उसकी तीनों बेटियों ने कुछ खा (संभवत: आइसक्रीम) लिया है और चारों उल्टियां कर रहे हैं। इनमें दो बेटियां कुसुम व कीरण जुड़वां है और उनकी उम्र पांच साल है।

तीसरी बेटी का नाम जलकी है, जिसकी उम्र दो साल है। इसके बाद इन चारों को भींडर में इलाज के बाद उदयपुर रेफर कर दिया गया। रेखा अपने पिता के साथ उदयपुर अस्पताल पहुंची। बच्चियों व पिता को अलग- अलग वार्ड में भर्ती किया गया है। रविवार को छोटी बेटी जलकी ने दम तोड़ दिया।