चंडीगढ़ | भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस से पहले एक बड़ी सफलता में पंजाब पुलिस ने रविवार को दिल्ली पुलिस की मदद से पाकिस्तान-आईएसआई समर्थित टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया है। पुलिस ने कनाडा के अर्श डल्ला और ऑस्ट्रेलिया के गुरजंत सिंह से जुड़े चार आतंकियों को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पंजाब पुलिस ने इनकी निशानदेही पर तीन हैंड ग्रेनेड, एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस), दो 9 एमएम पिस्टल और 40 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। इस ऑपरेशन को पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस ने संयुक्त रूप से अंजाम दिया। स्वतंत्रता दिवस से पहले पूरे पंजाब में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
इस बीच, यूपी पुलिस के आतंकवाद निरोधी दस्ते ने जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को कानपुर से गिरफ्तार किया है। समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में यूपी एटीएस के हवाले से कहा कि 19 वर्षीय सैफुल्लाह ने सीमा पार के लोगों के संपर्क में रहने के लिए टेलीग्राम, फेसबुक मैसेंजर और वॉट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म का इस्तेमाल किया।