कोरबा।जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर की पहल पर दिवंगत ग्राम पंचायत सचिव के उनके आश्रितो को अनुकंपा नियुक्ति दी है। दिवंगत परिवार के आश्रितो को नौकरी मिलने से परिवार को सहारा मिला है।
बता दें कि जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर लगातार जनहितैषी कार्य कर सरकार के योजनाओं का क्रियान्वयन करा रहे है। उनके पदस्थ होने के बाद अनुकंपा नियुक्ति प्रकरण का निदान करते हुए नौकरी प्रदान कर रहे है। उनके इस पहल से विभागीय कर्मचारी उत्साहित होकर काम कर रहे है। इस कड़ी ने उन्होंने पंचायत सचिव के पद कार्य करते दिवंगत हो चुके सचिवों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान कर परिवार के आश्रितो को आर्थिक रूप से सुदृढ़ किया है। जारी आदेश के मुताबिक स्व जनीराम के पुत्र रूपेश कुमार को सचिव बनाया गया है । इसी तरह स्व.चंद्र भूषण प्रताप सिंह के सुपुत्र मोक्ष को भी सचिव के पद पर नियुक्ति दी है।