• उरगा पुलिस पर संरक्षण देने का ग्रामीणों में लगया आरोप

कोरबा। राखड़ डैम से राख निकाल कर भलपहरी में डंप किए जाने की जगह ट्रांसपोर्ट कंपनी सरकारी जमीन में डंप कर रही। यही नहीं गांव में सड़क किनारे कहीं भी राख डंप कर दिया जा रहा। ग्रामीण इस पर आपत्ति जताते हैं, तो कंपनी के कर्मचारी गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं। जहां राख डंप किया जा रहा उसके इर्द-गिर्द दर्जनों किसान के खेत हैं, जहां उड़कर राख पहुंच रहा। लगातार आपत्ति किए जाने के बाद भी कंपनी किसानों की एक नहीं सुन रहे। बेहद गंभीर मसला यह है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की टीम के कायदे के अनुसार नदी के 800 मीटर के दायरे में राख डंप किया जाना प्रतिबंधित है।