भारत की वीरता पर गर्व – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्वागत एवं विजय उत्सव

41

The Duniyadari: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरबा के नगर मंत्री निहाल सोनी के नेतृत्व में (ABVP) भारत सरकार एवं वीर सेनाओं द्वारा राष्ट्र की सुरक्षा के लिए उठाए गए निर्णायक कदम — पाकिस्तान पर किए गए जवाबी हमले — का हृदय से स्वागत करता है। यह कार्यवाही आतंकवाद के विरुद्ध भारत की अडिग प्रतिबद्धता और सुरक्षा के प्रति उसकी सजगता का प्रमाण है।

ABVP मानती है कि यह कदम भारत की संप्रभुता की रक्षा और शांति एवं स्थायित्व बनाए रखने के लिए आवश्यक था। इस ऐतिहासिक कार्यवाही पर सम्पूर्ण राष्ट्र गर्वित है, और हमारे बहादुर सैनिकों की वीरता को नमन करता है।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर ABVP ने देशभर के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में दीप प्रज्वलन, विजय रैली, तथा सैनिकों के सम्मान में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया है। यह उत्सव राष्ट्रभक्ति की भावना को जागृत करने और युवाओं में देशसेवा के प्रति समर्पण की भावना को और सशक्त करेगा।

हम समस्त नागरिकों से आह्वान करते हैं कि वे इस राष्ट्रीय गौरव के क्षण में एकजुट होकर हमारे वीर सैनिकों का मनोबल बढ़ाएं।