भारत बना महिला क्रिकेट का विश्वविजेता, सीएम साय ने टीम इंडिया को दी बधाई

21

The Duniyadari : रायपुर। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी जीतकर देश का सर गर्व से ऊँचा कर दिया है। इस ऐतिहासिक सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह विजय भारतीय बेटियों की लगन, हिम्मत और अदम्य जज़्बे का परिणाम है।

नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में टीम इंडिया ने शुरू से ही मजबूत पकड़ बनाए रखी और दर्शकों की अपार उम्मीदों को जीत की खुशियों में बदल दिया। स्टेडियम में मौजूद हजारों प्रशंसकों के साथ पूरे देश ने टीवी और मोबाइल स्क्रीन के सामने खड़े होकर इस सुनहरे पल का जश्न मनाया।

मुख्यमंत्री ने कहा—

“महिला खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया कि वे हर मोर्चे पर देश का परचम लहराने की क्षमता रखती हैं। यह केवल खेल में जीत नहीं, बल्कि भारत की नारी शक्ति की जीत है।”

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय टीम की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को बड़े सपने देखने और मेहनत से उन्हें पूरा करने की प्रेरणा देगी। मुख्यमंत्री ने राज्य की युवतियों से भी खेलकूद में आगे आने का आह्वान किया और कहा कि सरकार महिला खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएँ, प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

विश्व विजेता बनते ही सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल है। #WomenInBlue और #WorldChampions2025 जैसे हैशटैग देशभर में ट्रेंड कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी लोगों ने मिठाई बाँटकर और आतिशबाज़ी कर इस जीत को यादगार बना दिया।