कटघोरा- छत्तीसगढ़ के एकमात्र ऐतिहासिक भारत माता मंदिर के जीर्णोद्धार का कार्य नगर के सर्वसमाज के द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है, दिनांक 21 सितंबर 2020 को भूमिपूजन किया गया जिसमें विद्या भारती के प्रांतीय सचिव जुड़ावन ठाकुर,संस्कार भारती के प्रांतीय सचिव हेमन्त महुलिकर, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा पवन गर्ग, संस्कार भारती परिवार कटघोरा के मानसर जी, अभिषेक सोनी, गंगा कौशिक, रामकुमारी देवांगन, यजमान रूप में लक्ष्मी गर्ग, राजू दास, कुर्रे सर सपत्नीक पूजा किया नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष पवन अग्रवाल द्वारा पूजन के पश्चात सभी के हाथ मे श्रीफल देकर वैदिक मंत्रों के साथ मंदिर के सफल निर्माण एवम सहयोग का संकल्प कराकर जीर्णोद्धार का कार्य का श्री गणेश किया गया
पूजा पंडित मुरारी लाल त्रिपाठी जी एवम पंडित चंद्रहास त्रिपाठी पुरोहित के रूप में एवम नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।।
लगता है किसान मेला
भारत माता मंदिर को 1952 में तत्कालीन तहसीलदार श्री ठाकुर ने बनवाया था। जब वे स्थानांतरित होकर कटघोरा आये थे तब पूरा कोरबा कटघोरा तहसील अंतर्गत था,उस समय यहां के निवासी वनवासियों के जीवन का अध्ययन किया तो पाये कि ये सब गुणी और कुछ न कुछ कला में माहिर हैं, और उनके वनों के उत्पाद के विनिमय से अपनी दिनचर्या का निष्पादन करते हैं।तब उन्होंने क्षेत्र के वनवासियों के उत्पाद के विनिमय के लिये 26 जनवरी को किसान मेला प्रारंभ किया ,जो आज भी लगता है।