The Duniyadari.Com: कोरबा। रोजगार छीनने के बाद गली मुहल्ले में करतब दिखाकर भीख मांगने वाले बच्चो के साथ एक  महिला को पकड़कर महिला शक्ति टीम की मदद से बाल कल्याण समिति के हवाले किया है।
कोतवाली पुलिस सामाजिक सरोकार के तहत बच्चो के बचपन लौटने की मुहिम चला रही है। इस कड़ी में पॉवर हाऊस रोड में करतब दिखा कर भीख मांगने वाले जांजगीर खोखरा निवासी रजनी नट व उनके दो नाबालिक बच्चे को पकड़ कर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया है। पकड़े गए महिला ने बताया कि पहले ट्रेन में करतब दिखाकर रोजी रोटी चलाते थे ट्रेन बन्द होने की वजह से अब गली मोहल्ले में घूमकर करतब दिखाकर जीवन यापन कर रहे हैं।
फिलहाल महिला व उनके दोनों बच्चो को बाल कल्याण समिति को सौंपा है। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक भावना खंडारे ,महिला आरक्षक गिरिजा जायसवाल, रोहित राठौर, रोशन जाटवार, के साथ महिला बाल कल्याण समिति के सदस्यों की सराहनीय भूमिका रही।