कोरबा।विगत दिनों कोरबा-चाँपा-छुरी-कटघोरा एनएच-149 बी फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण के मामले में गड़बड़ी करने वालो पर एफआईआर दर्ज हुआ था। मामले में अब एसपी भोज राम पटेल ने जांच टीम गठित की है। जारी आदेश के मुताबिक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पर्वेक्षण में जांच कर पुलिस अधिकारी जांच कर रिपोर्ट सौपेंगे।
बता दे कि कोरबा-चाँपा-छुरी-कटघोरा एनएच-149 बी फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण के मामले में गड़बड़ी कर शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने की कोशिश करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्रमांक 58/2022 व 60/22 धारा – 420,120 बी भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया था। कलेक्टर कोरबा द्वारा इस मामले में संलिप्त लोगों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा को पत्र प्रेषित किया गया था , कलेक्टर कोरबा द्वारा प्रेषित प्रतिवेदन के आधार प्रथम दृष्टया अपराध घटित होना पाए जाने से थाना कोतवाली कोरबा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। अब इस मामले में एसपी भोज राम पटेल ने जांच टीम गठित कर त्वरित विवेचना कर रिपोर्ट देने का आदेश जारी किया है।
वर्सन
एनएच 149 बी फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण मामले में गड़बड़ी उजागर हुई थी। मामले कलेक्टर के प्रतिवेदन पर अपराध दर्ज किया गया था। अब इस प्रकरण में जांच अधिकारियों की टीम गठित की गई है जो जांच कर रिपोर्ट सौपेंगे।
अभिषेक वर्मा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक