The duniyadari news।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई भैसमा ने महाविद्यलयीन नवीन कार्यकारिणी की घोषणा एवं संगोष्ठी का कार्यक्रम रखा, जिसमे महाविद्यालय भैसमा के महाविद्यलयीन अध्यक्ष राजेंद्र राठिया को बनाया गया।
पूर्व के कार्यों को बताया गया जिसमे विगत वर्षों के छात्रहित एवं राष्ट्रहित के किए गए कार्यो का उल्लेख किया। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में जिला संयोजक श्याम ध्रुव ने विद्यार्थी परिषद् के ध्येय वाक्य “ज्ञान – शील – एकता परिषद् की विशेषता” को विस्तार से कार्यकर्ताओं तक रखा एवं छात्राहित के साथ राष्ट्रहित के कार्यो के लिए प्रेरित किया साथ ही उन्होंने युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में अमल कर सत्य के राह पर चलने प्रेरणा पूरित बात कही।
नए महाविद्यलयीन अध्यक्ष राजेंद्र ने सभी नवीन कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने को कहा एवं शैक्षणिक क्षेत्रों में राष्ट्रहित और छात्रहित विचारो को दर्शाते हुए पुनः शुभकामनाएँ प्रेषित की।
नवीन कार्यकारिणी के रूप मे उपाध्यक्ष ममता टंडन, उपाध्यक्ष हरिराम,एनएसएस प्रमुख बाबूलाल, सोशल मीडिया प्रमुख अरुण कुमार, जनजाति प्रमुख साधना कंवर,जनजाति सह प्रमुख सजनी, एनएसएस सह प्रमुख आरती कंवर, एसएफडी प्रमुख सतीश कुमार,एसएफएस रामकुमार ,एसएफएस सह प्रमुख अंकित कुमार, राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख सोमेश कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य अशोक, भारती, निलेश, सत्यनारायण, सदानंद, रवि पटेल, मनमोहन, अश्वनी कुमार सुष्मिता, बनाए गए।
अतिथि के रुप में प्रमुख रूप से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विवेक रजवाड़े, मनीष यादव, कार्यकारिणी सदस्य गौरव गुप्ता,दिगंबर,किशन जी, रूपेंद्र जी,नगर मंत्री विकास शांडेय, सह नगर मंत्री कमलेश कंवर, संदीप चौकसे, छात्रा प्रमुख चांदनी उरांव, जगन्नाथ,संजय,सूरज, प्रकाश उपस्थित रहे।