रायपुर। मरवाही उप चुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने रणनीति तैयार कर ली है।छत्तीसगढ़ की एकमात्र मरवाही सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने गोपनीय तरीके से तैयारी की है. दरअसल, बीजेपी प्रत्याशी के ऐलान को लेकर कांग्रेस का इंतजार करेगी. प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी के ऐलान के बाद ही भाजपा अपने पत्ते खोलेगी. इस बीच मारवाही के नेताओं व कार्यकर्ताओं से पार्टी उम्मीदवार के नाम को लेकर चर्चा करती रहेगी, ताकि एक नाम पर सर्वसम्मति हो जाए. फिर कांग्रेस के पत्याशी के मुकाबले जीत सुनिश्चित करने वाले प्रत्याशी को टिकट दी जाए
मरवाहीमें इस चुनाव में प्रत्याशी चयन सबसे अहम होने वाला है, क्योंकि पेंड्रा और मरवाही जैसे क्षेत्रों के साथ दो भागों में बंटे इस विधानसभा सीट पर आज तक एक भाग के ही प्रत्याशी का दबदबा रहा है और यही वजह है कि दिवंगत अजीत जोगी और उनका परिवार पिछले कई चुनावों में मरवाही के दम पर जीतते आए हैं.
4 नामों का पैनल तय
मिली जानकारी के मुताबिक इसलिए बीजेपी ने चुनाव समिति की बैठक में 4 नाम का पैनल तय करने के बाद यह रणनीति तैयार की कि जब तक कांग्रेस नाम का ऐलान नहीं करेगी तब तक वह भी अपने पत्ते नहीं खोलेगी. बीजेपी ने जिन चार नामों का पैनल तैयार किया, उसमें डॉक्टर गंभीर सिंह, अर्चना पोर्ते, योगेंद्र नहरेल और समीरा पैकरा का नाम शामिल है. अब इनमें से किसी एक नाम पर आम सहमति बनाकर प्रत्याशी के रूप में उसका ऐलान कर दिया जाएगा, लेकिन उसके लिए कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित करने का इंतजार बीजेपी करेगी.