कोरबा। मरवाही उपचुनाव फतह करने कांग्रेस के चुनाव प्रभारी कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने में जुट गए है। गुरुवार को प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल , बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय , पेंड्रा क्षेत्र के प्रभारी मोहित राम केरकेट्टा सहित दिग्गज नेताओं का जमवाड़ा रहा।
गुरुवार को ग्राम पंचायत लोहारी के आस पास के गांवों के लगभग 200 कार्यकर्ताओ को कांग्रेस प्रवेश कराया गया । सभी कार्यकर्ताओं को कांग्रेस गमछा पहना कर पार्टी की रीति नीति से अवगत कराया गया।मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। राजनीतिक दलों के नेता लगातार यहां अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी किलाबंदी करते हुये अलग अलग क्षेत्र के प्रभारी कार्यकर्ताओ को रिचार्ज करने मर जूट है।यही नही प्रदेश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी जेसीसीजे के खेवनहार कहे जाने वाले जोगी परिवार के करीबी माने जाने वाले अजीत सिंह पेंद्रो और उनके पुत्र ने जेसीसीजे का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है। चुनाव के ऐलान से ऐन पहले ऐसे नेता का पार्टी छोड़ना जेसीसीजे के लिए भारी पड़ सकता है।