पेंड्रा। पाली तानाखार विधायक को जब से पेंड्रा क्षेत्र का चुनाव प्रभारी बनाया है । विधायक पेंड्रा क्षेत्र के गांवों में जाकर लगातार गली ,मुहल्लों में ग्रमीणों का बैठक लेकर चुनाव कैम्पेनिंग में जुटे है।
मरवाही विधानसभा उपचुनाव को लेकर पेंड्रा क्षेत्र के प्रभारी मोहित राम केरकेट्टा द्वारा ग्राम पंचायतों का डोर टू डोर कैम्पेनिग कर कार्यकर्ताओं को रीचार्ज कर रहे है। क्षेत्र में लगातार दौरे से कांग्रेस के पक्ष माहौल तैयार हो रहा है।श्री केरकेट्टा ग्रामीणों के बीच जाकर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील कर रहे है । शनिवार को विधायक मोहितराम ने 3 ग्रामपंचायतो का किया दौरा किया ।जिसमें सभी ग्राम पंचायत के लोगों का सहयोग व समर्थन मिल रहा है। ग्राम पंचायत सोनबचरवार, गिरारी सहित कई पंचायतों का दौरा कर लोगो को पार्टी के लिए बोट की अपील कर रहे है। विधायक मोहितराम मुख्यमंत्री एवं कोंग्रेस सरकार की योजनाओं को लोगों से साझा कर विकास कार्यों कराने का आश्वासन दिया है।