महाराष्ट्र शिवसेना विवाद: एकनाथ शिंदे और उद्धव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में होगी अहम सुनवाई आज

237

Maharashtra Shiv Sena controversy: Important hearing on the petition of Eknath Shinde and Uddhav will be held in the Supreme Court today

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को अहम सुनवाई होगी।  मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना की अध्यक्षता वाली खंडपीठ करेगी। इसके साथ ही इस सुनवाई में एकनाथ शिंदे समेत 16 विधायकों के अयोग्य ठहराने के नोटिस पर भी सुनवाई होगी।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अभी तक तीन बार सुनवाई हुई है। इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के वकील अपनी-अपनी दलीलें दे चुके हैं। हालांकि अभी तक इस मामले की सुनवाई पूरी नहीं हुई है। चीफ जस्टिस की इसी महीने रिटायरमेंट भी हैं ऐसे में माना जा रहा है कि इस मामले में फैसला पहले आ सकता है।

सीएम सहित इन विधायकों की अयोग्यता पर सुनवाई

याचिका में एकनाथ शिंदे, भरतशेट गोगावले, संदिपानराव भुमरे, अब्दुल सत्तार, संजय शिरसाट, यामिनी जाधव, अनिल बाबर, बालाजी किणीकर, तानाजी सावंत, प्रकाश सुर्वे, महेश शिंदे, लता सोनवणे, चिमणराव पाटिल, रमेश बोरनारे, संजय रायमूलकर और बालाजी कल्याणकर, को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है। इसी याचिका में सुनवाई की जाएगी।