The duniyadari news. यूपी के गोरखपुर में एक बर्थडे पार्टी में अचानक फायरिंग से हड़कंप मच गया। हाल ही में जमानत पर बाहर आई एक महिला गैंगस्टर के घर पर यह पार्टी आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है दो पक्षों में डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। गोली लगने से दो शख्स बुरी तरह जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायल एक युवक को इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया गया है।
गोरखपुर के तिवारीपुर इलाके में गीता तिवारी के घर पर बर्थडे पार्टी आयोजित की गई थी। गीता पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पार्टी के दौरान विवाद ने हिंसक मोड़ उस वक्त लिया, जब डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी। इसके बाद फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें घासीकटरा निवासी नितीश (34) और मोहम्मद आमिर (30) को गोली लग गई। पीठ पर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल नितीश को लखनऊ रेफर किया गया है।
मेडिकल कॉलेज से मिली पुलिस को सूचना
गोली लगने से जख्मी नितीश और आमिर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां डॉक्टरों ने घटना की सूचना गुलरिहा पुलिस को दी। पुलिस केस होने की वजह से डॉक्टरों ने जानकारी देने के बाद इलाज शुरू किया।