भोपाल। स्पेशल डीजी रहे शर्मा का जिस महिला के नाम पर विवाद हुआ है । उसने उनकी पत्नी पर छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जिस बात को लेकर विवाद हुआ है वैसा कुछ भी नही है। उल्टा उन्होंने निजात हनन का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
P मध्यप्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी अभियोजन आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा पर लगे आरोप में उनके महिला मित्र ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा है कि पत्रकार होने के नाते कई अधिकारियों से अच्छे रिलेशन रहे है। इसी रिलेशन के आधार पर मैंने आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा को चाय पर बुलाया था। उनके चाय पर आने के बाद उनकी पत्नी भी थोड़ी देर बाद घर आई मैने उन्हें भी आदर पूर्वक बैठाकर चाय के लिये आमंत्रित किया। इतने में उनकी पत्नी भला बुरा कहने लगी और विवाद शुरू हो गया।आईपीएस अधिकारी ने महिला पत्रकार के साथ बैठना उस समय भारी पड़ा जब अधिकारी की पत्नी खुद महिला के घर विवाद करना शुरू कर दिया।बैठने पर पत्नी द्वारा जताई गई आपत्ति को लेकर हुई प्रतीत होती है।
मारपीट की यह घटना अधिकारी के किसी महिला के साथ बैठने पर पत्नी द्वारा जताई गई आपत्ति को लेकर हुई प्रतीत होती है। जिसका जिक्र अधिकारी द्वारा वीडियो में किया गया है। घटना का वीडियो बेहद ही नियोजित तरीके से बनाया गया लगता है। घटना के दौरान अधिकारी द्वारा उसे चाकू या कैंची मारने का भी जिक्र किया है, जिस पर उसकी पत्नी आत्मरक्षा में मारना बतला रही है।