कोरबा। बालको महिला मोर्चा की महिलाओ ने सामाजिक सरोकार का बीड़ा उठाते हुए कथा स्थल का सफाई कर रहे है। सफाई कर लोगो को स्वच्छता का संदेश दे रहे है।
बता दें कि बालको महिला मोर्चा की महिलाओं ने सार्वजिनक कार्यो में बड़चढ़कर हिस्सा लेते रहे है । इस कड़ी भजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना के नेतृत्व में महिलाओं ने भागवत कथा स्थल का साफ सफाई कर लोगो को सफाई का संदेश दिया है।बालको में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चलाये गए इस सफाई अभियान की लोगो ने प्रसंसा की है। भजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष अर्चना का कहना है कि सार्वजनिक स्थानों की सफाई कर बालको की महिलाओ ने लोगो में एक सकारात्मक संदेश देने का प्रयास किया हैं। इस अभियान में अर्चना रूनिझा ,रेणु प्रसाद, शशि मानिकपुरी ,मीठी गोस्वामी, ज्योति परिहार हेमलता निर्मलकर मीना भैसारे का सहयोग रहा।