महिला MP के साथ Viral Photo पर बोले शशि थरूर- सीता भी यहां बदनाम हुई…

320

न्यूज डेस्क। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने लोकसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सांसद सुप्रिया सुले के साथ उनकी बातचीत का एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि ‘कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना…’ उन्होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से अपनी बात कही है. ट्वीट कर कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि वह एवं सुप्रिया सुले नीति संबंधी एक प्रश्न के बारे में चर्चा कर रहे थे. आपको बता दें कि यह वीडियो लोकसभा में गत मंगलवार को नियम 193 के तहत यूक्रेन की स्थिति पर हुई चर्चा के समय का है.

क्‍या है वीडियो में
वीडियो में नजर आ रहा है कि नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सदन में बोल रहे हैं और उसी समय उनके पीछे बैठीं सुप्रिया और थरूर आपस में बात कर रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया और लोग इस पर चुटीले अंदाज में टिप्पणियां कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर थरूर ने ट्वीट किया कि जो लोग लोकसभा में मेरे और सुप्रिया सुले के बीच की संक्षिप्त बातचीत पर मजे ले रहे हैं, उनके लिए यह बताना चाहता हूं कि वह मुझसे नीति से संबंधित एक सवाल पूछ रही थीं क्योंकि वह अगली वक्ता थीं. वह (सुप्रिया) धीरे-धीरे बोल रही थीं ताकि फारूक साहब (उस वक्त के वक्ता) को परेशानी नहीं हो. मैं उन्हें (सुप्रिया) सुनने के लिए झुक गया था.

सीता भी यहां बदनाम हुई
बाद में एक अन्य ट्वीट में उन्होंने फिल्म ‘अमर प्रेम’ के मशहूर गीत की कुछ पंक्तियां लिखीं. उन्होंने लिखा कि कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना…” थरूर का पूरा ट्वीट इस प्रकार से है…

https://twitter.com/supriya_sule?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1512072266418626564%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Ftrending%2Fstory%2Fshashi-tharoor-leaned-over-to-woman-mp-supriya-sule-photo-goes-viral-tstf-1442588-2022-04-08

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना

छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए रैना

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!

कुछ रीत जगत की ऐसी है, हर एक सुबह की शाम हुई

तू कौन है, तेरा नाम है क्या, सीता भी यहां बदनाम हुई

कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना!