मादक पदार्थ विक्रेताओं से संपर्क के आरोप में दो सहायक उप निरीक्षक निलंबित.. …

0
221

अंबिकापुर। मादक पदार्थों के व्यवसाय से जूड़े लोगों से संदिग्ध संपर्क और संरक्षण देने के आरोप में सरगुजा कप्तान टी आर कोशिमा की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए दो TI को लाईन अटैच कर 2 ASI को ज़िले से बाहर भेजे जाने की कार्यवाही के बाद अब वही 2 ASI निलंबित भी कर दिए गए हैं।
2 ASI जिनमें धनंजय पाठक और बृजकिशोर पांडेय शामिल हैं, उन दोनों को थाना कोतवाली के क्राईम नंबर 512/20 और देहात थाना याने गांधीनगर थाने के क्राईम नंबर 336/20 के अभियुक्तों के साथ संदिग्ध संपर्क और संरक्षण दिए जाने के आरोप को पुष्टि करने के प्रथम दृष्टया प्रमाण मिलने पर IG रतन लाल डांगी ने निलंबित कर दिया है।