कोरबा। निहारिका और बालको क्षेत्र के विभिन्न मिठाई दुकानों सहित खान पान के दुकानों में सोम वार को जिले के फूड सेफ्टी अधिकारियों के द्वारा दलबल के साथ औचक जांच किया गया. जिसमें न्यू मधु स्वीट्स से खोवा राधा कृष्ण डेयरी से बेसन लड्डु का नमूना जांच हेतु लिया गया । जिले में फूड वेन के आने से नमूनों को रैपिड टेस्ट किया गया और खराब पाए गए खाद्य पदार्थ को तुरंत नस्ट किया गया।


फूड सेफ्टी अधिकारी आर आर देवांगन ने कहा कि खोवा सहित नकली रंग को लेकर ये छापेमारी की गई है.फ़ूड एंड सेफ्टी विभाग की टीम लगातार करवाई दीपावली त्यौहार को देखते हुए आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा निहारिका और बालको में न्यू मधु स्वीट्स, रवि डेयरी, मा दुर्गे डेयरी, मधुबन डेयरी, राधे कृष्णा डेयरी, मानसरोवर डेयरी का निरीक्षण किया गया। जिसमें न्यू मधु स्वीट्स से खोवा राधा कृष्ण डेयरी से बेसन लड्डु का नमूना जांच हेतु लिया गया । जिले में फूड वेन के आने से नमूनों को रैपिड टेस्ट किया गया और खराब पाए गए खाद्य पदार्थ को तुरंत नस्ट किया गया। सभी फर्मो को covid 19 के नियमो का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया एवं अन्य कमी होने पर सुधार सूचना दिया जा रहा है।टीम मे नायाब तहसीलदार पंचराम सलामे , अभिहित अधिकारी भीष्म सिंह,विकास भगत फ़ूड एवं सेफ्टी अधिकारी , आर आर देवांगनशामिल रहे।