रायपुर/पाटन/अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोरों से चल रही है। चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसी बीच सीएम भूपेश बघेल ने पाटन सीट से और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने अंबिकापुर से दावेदारी पेश कर ब्लाक अध्यक्ष को आवेदन पत्र सौंप दिए हैं।
बता दें कि कांग्रेस में टिकट की दावेदारी के लिए आवेदन की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार, रायपुर दक्षिण विधानसभा से पहला आवेदन मिला है। सूत्रों के मुताबिक कन्हैया अग्रवाल ने ब्लाक अध्यक्ष को पहला आवेदन सौंपा है। उन्होंने रायपुर दक्षिण सीट से दावेदारी की है। 2018 के चुनाव में भी दक्षिण सीट से ही कन्हैया अग्रवाल ने ताल ठोंकी थी।