मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी को ‘Z+’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई…कटघोरा प्रवास के दौरान विशेष यातायात प्रबंध

0
33

कटघोरा– 08 नवंबर 2024 – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री माननीय विष्णु देव साय जी को ‘Z+’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस सुरक्षा व्यवस्था के तहत कटघोरा में उनके प्रवास कार्यक्रम के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष तैयारियाँ की हैं। मुख्यमंत्री का दौरा दिनांक 8 नवंबर को कटघोरा, जिला कोरबा में निर्धारित है। इस दौरान स्थानीय नागरिकों एवं आगंतुकों की सुविधाओं के मद्देनजर पुलिस विभाग द्वारा रूट डायवर्जन और पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

पार्किंग व्यवस्था

आयोजन स्थल पर यातायात को सुव्यवस्थित रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

पार्किंग 1: हाईस्कूल मैदान

पार्किंग 2: आत्मानंद स्कूल मैदान

पार्किंग 3: सांस्कृतिक भवन

पार्किंग 4: एचडीएफसी बैंक के पास

इन पार्किंग स्थलों पर छोटी एवं बड़ी गाड़ियों के लिए उचित प्रबंध किए गए हैं, ताकि ट्रैफिक में बाधा न आए और वाहन सुरक्षित तरीके से खड़े किए जा सकें।

बड़ी गाड़ियों के लिए डायवर्जन प्वाइंट

पुलिस विभाग द्वारा बड़ी गाड़ियों के लिए रूट डायवर्जन प्वाइंट भी जारी किए गए हैं ताकि कार्यक्रम स्थल के पास यातायात का दबाव कम रहे। बड़े वाहन ड्राइवरों को इन डायवर्जन प्वाइंट्स का पालन करने का निर्देश दिया गया है।

चकचकवा चौक

जेंजरा चौक

ढेल्वाडीह तिराहा

सुतर्रा तिराहा

कसनियां चौक

इसके अलावा, अम्बिकापुर-बिलासपुर-कोरबा रोड से आने-जाने वाले वाहनों को जेंजरा रोड का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है, जिससे यातायात की सुगमता बनी रहे।

यातायात प्रबंधन के लिए रूट चार्ट जारी

मुख्यमंत्री के प्रवास के मद्देनजर रूट चार्ट भी जारी किया गया है, जिसमें विभिन्न डायवर्जन और पार्किंग स्थलों का उल्लेख किया गया है। पुलिस प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वह रूट चार्ट का पालन करें और सहयोग करें ताकि कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।