गौतम और विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ का गाना जारी कर दिया गया हैl यह फिल्म 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी। यामी ने रविवार को फिल्म का टीज़र शेयर किया। जिसे पसंद भी किया जा रहा हैंl फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ 9 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज़ के लिए तैयार है।
टीजर में उन्हें और विक्रांत को पारंपरिक ड्रेस में शादी में नाचते हुए देखा जा सकता हैं। इसमें उनके द्वारा शेयर किए गए कुछ मीठे पलों की एक संक्षिप्त झलक भी है। ‘पहली नजर में प्यार? नहीं। प्रीमियर 9 अक्टूबर को होगा, केवल @netflix_in पर’ यामी ने वीडियो को कैप्शन दिया हैl जो टाइटल से बने ‘गिन्नी वेड्स सनी’ के पहले गाने को भी दर्शाता है। ‘गिन्नी वेड्स सनी’ का निर्देशन पुनीत खन्ना ने किया हैl वहीं फिल्म को नवजोत गुलाटी और सुमित अरोड़ा ने लिखा गया है। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैl
फिल्म में यामी दिल्ली में अपनी मैचमेकर मां के साथ रह रही हैl गिन्नी की की मुलाकात सनी के साथ हुई है, जिन्होंने प्यार को छोड़ शादी कर घर बसाना चाहा हैं। लेकिन, मैच इतना आसान नहीं है। गिन्नी सनी से मिलती है, प्रेम, जीवन, विवाह और संगीत की इस कहानी में पहले की तुलना में बहुत कुछ अधिक है।’ यामी ने लॉकडाउन में मुंबई में बहुत समय बिताया और पिछले महीने चंडीगढ़ जाने से पहले अपने परिवार के साथ रहकर अपनी पेशेवर प्रतिबद्धताओं को पूरा किया।