RO - 12460/ 2

प्रतीकात्मक तस्वीर

लखनऊ के आशियाना इलाके में गुरुवार देर शाम चलती कार से युवती की चीख पुकार सुनकर हड़कंप मच गया। कैब सवार युवक अपने एक दोस्त के साथ महिला मित्र को शराब पिलाकर उसके साथ जबरदस्ती कर रहे थे। नशे में होने के कारण उसके साथ अश्लील हरकतें की।
युवती का हंगामा और चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने कैब सवार दो युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने युवती से अश्लील हरकतें करने की धारा में मुकदमा दर्ज करने के बजाय, शांति भंग में चालान कर दिया।
दो आरोपी गिरफतार
प्रभारी निरीक्षक आशियाना केशव कुमार तिवारी के मुताबिक, कानपुर के मसकगंज निवासी देवेश गुप्ता व गोमतीनगर सोसाइटी विकासनगर कानपुर निवासी सुधांशु देव अपने महिला मित्र के साथ एक कैब से लखनऊ पहुंचे।
स्काई हिल्टन होटल के पास कैब में ही युवकों ने शराब खरीदी। खुद शराब पी और साथी युवती को भी पिलाई। आरोप है कि दोनों उसके साथ जबरदस्ती करना चाहते थे।राहगीरों की सूचना पर आशियाना पुलिस ने कैब सवार दोनों युवकों को दबोच लिया। युवती को उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।