युवती द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद, आरोपी को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार किया

0
37

कोरबा- पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर में एक युवती द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद, आरोपी शुभम निर्मलकर को कुछ ही घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रार्थिया ने आरोप लगाया कि शुभम ने उसे पत्नी बनाने का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन बाद में शादी से इंकार कर दिया।

इस मामले में FIR दर्ज करने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को कृष्णानगर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने कुशलता से कार्य किया है।