न्यूज डेस्क। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूरा आगरा जिला छावनी बना हुआ है। जगह-जगह बैरियर पर चेकिंग का दावा किया जा रहा है। मगर, सुरक्षा की बात करें तो यह सब कवायद सिर्फ खानापूर्ति ही नजर आ रही है। बुधवार को दिनदहाड़े बमरौली अहीर मार्ग पर कूरियर कंपनी की एक करोड़ की चांदी लूटने वाले बदमाश ग्वालियर मार्ग पर आकर आसानी से भाग गए, जबकि इस मार्ग पर दोनों तरफ दो बैरियर लगे हैं। दो पुलिस चौकी सीओडी और बुंदू कटरा हैं। इसके बावजूद पुलिस ताकती रह गई और बदमाश लूटकर निकल गए।
बमरौली अहीर मार्ग पर जिस स्थान पर वारदात हुई, वहां से 200 मीटर की दूरी पर ग्वालियर मार्ग है। एक तरफ से शहर के अंदर तो दूसरी तरफ से सैंया, ग्वालियर की ओर जाया जा सकता है। डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बुंदू कटरा पुलिस चौकी है तो तकरीबन तीन किलोमीटर की दूरी पर सीओडी पुलिस चौकी है। इस चौकी पर ही बैरियर लगा हुआ है, जबकि दूसरा बैरियर रोहता चौराहे पर है। रोहता चौराहा घटनास्थल से तकरीबन 400 मीटर की दूरी पर है। यहां से ही शहर के अंदर प्रवेश किया जाता है।
कर्मचारी राघवेंद्र सिंह ने बताया था कि बदमाश बमरौली अहीर मार्ग से ग्वालियर मार्ग पर आए। इस पर पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए। फुटेज से पुलिस को बदमाशों के ग्वालियर की तरफ रोहता की तरफ जाने के बारे में पता। वो इसके बाद कहां गए, इसकी पुलिस पता कर रही थी। किस रास्ते से आए थे, यह भी पता नहीं चल सका है।
कार रोकी और बोले टक्कर मारकर आए हो
श्री साईंनाथ एक्सप्रेस कंपनी के मालिक शंकर परमार के भतीजे आकाश परमार ने बताया कि कोतवाली स्थित नमक मंडी में कंपनी का ऑफिस है। गोदाम बमरौली अहीर मार्ग स्थित स्वामी धाम कॉलोनी के पास है। वह चालक राघवेंद्र के साथ बुधवार सुबह चांदी की पायल, घुंघरू आदि तकरीबन 200 किलोग्राम चांदी और एक लाख रुपये गोदाम से लेकर स्विफ्ट गाड़ी में ऑफिस लेकर जा रहे थे। चांदी 12 पैकेट और एक बोरे में थी। वह गोदाम से तकरीबन 250 मीटर आगे चले ही थे कि पीछे से आई होंडा अमेज गाड़ी में सवार चार बदमाशों ने ओवरटेक करके आगे गाड़ी लगा दी।
एक बदमाश राघवेंद्र तो दूसरा उसकी तरफ आया। उससे कहा कि पीछे टक्कर मारकर आए हो। पिटाई भी की। इसी के साथ दूसरे बदमाश ने कार की चाबी निकाल ली। उसने कहा कि गाड़ी में नशीले पदार्थ की तस्करी करते हो। वो दोनों कुछ समझ पाते उससे पहले ही दूसरे बदमाशों ने कार की डिकी खोल ली और डिकी में रखे पैकेट और बोरा निकालकर अपनी गाड़ी में रख लिया। आकाश पर पिस्टल तानकर उसकी जेब में रखे एक लाख रुपये भी कब्जे में ले लिए। आठ मिनट में वारदात कर बदमाश ग्वालियर मार्ग की तरफ तेजी से चले गए। उनकी गाड़ी की चाबी भी ले गए, जिससे वो पीछे नहीं जा सके। आकाश ने मोबाइल से कंपनी कर्मचारियों को बताया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।