ये है कोरबा पुलिस ! यहां घर घर जाकर सुन रहे लोगो की समस्या… बस्तीवासियों का मिल रहा आशीर्वाद…

0
252

कोरबा। कोरबा पुलिस के चलित थाना और मोहल्ला पुलिसिंग के माध्यम से लोगों की समस्या का निदान किया जा रहा हैं। पुलिस के इस रूप को देखकर बस्तीवासी आशीर्वाद देकर सराहना कर रहे है।

बता दें कि कैप्टन कूल भोजराम पटेल के कुशल मार्गदर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में संगवारी पुलिस चलित थाना लगाकर आम लोगों की समस्या सुनकर स्पॉट पर निदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस कड़ी में आज सर्वमंगला चौकी के बरेठ मोहल्ला में चलित थाना लगाकर आमजन की समस्या सुनी। चौकी प्रभारी ने उपस्थित लोगों की समस्या से रूबरू हुए। इस दौरान ग्रमीणों ने बताया गया कि विकलांग महिला जो कुष्ठ रोग से ग्रसित है दो छोटे-छोटे बच्चे हैं अपना उपचार नहीं करा पा रही है। उनके समस्या का निराकरण करने पुलिस परिवार की ओर से 10 हजार रुपए का सहयोग भेंट किया गया । पुलिस के इस देवदूत रूप को देखकर मोहल्ले वासियों ने हाथ उठाकर पुलिस को आशीर्वाद प्रदान कर उनके सामाजिक सरोकार की सराहना की। उपस्थित ग्रामीणों को कानून के सम्बंध में जानकारी देते हुए ठगी के शिकार होने से बचने का उपाय , महिलाओं एवं बच्चो के ऊपर होने वाले अपराध और घटने वाली घटनाओ के सम्बंध में विस्तार से बताया गया। कुछ दिनों में वर्षा ऋतु प्रारंभ हो रही है जिसमे जहरीले जीव जंतु से बचाव के लिए जमीन में नही सोने तथा खाट , बाजवट एवं मच्छरदानी लगाने सम्बन्धी समझाइस दी गई। आकाशीय बिजली चमकने के दौरान पेड़ो के नीचे खड़े नही होने एवं सुरक्षित स्थानों में रहने का निवेदन किया गया। चलित थाना कार्यक्रम में लगभग 20 महिला पुरुष उपस्थित हुए, चलित थाना का थीम सफल रहा।

देंखे वीडियो…