कोरबा।धनराज कुंवर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरबा किया गया सील। लैब टेक्नीशियन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद लिया गया निर्णय ।लगभग 30 लेब से जुड़े कर्मचारियों का भी लिया जा रहा है ब्लड सैंपल ,2 दिन बाद खुलेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र।
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या थमने का नाम नहीं ले रहा है। लेब टेक्निशन के पॉजिटिव मिलते ही अस्पताल को सील कर दिया है । जिले में गुरुवार को कोरोना अब तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 113 नए संक्रमितों का नया रिकॉर्ड कायम किया है। पुराना कोरबा शहर के एक चिकित्सक की धर्मपत्नी, सीआईएसएफ दीपका के 20 जवानों सहित न्यू कोरबा हॉस्पिटल के 12 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शहर लेकर ग्रामीण अंचल और कॉलोनी क्षेत्रों में कोरोना ने पांव फैलाए हैं। देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आरटीपीसीआर टेस्ट से 84, एंटीजन टेस्ट से 29 और ट्रू नॉट टेस्ट से 3 लोग संक्रमित मिले हैं।