कोरबा। वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद पर अवैध कब्ज़ाधारियों को संरक्षण देने का आरोप लगते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने पार्षद का निर्वाचन रद्द करने की मांग की है।
दरअसल वार्ड 33 में सिंचाई विभाग के शासकीय आवास व उनकी विभाग की भूमि है,यहाँ जी.गोविंदा राजू द्वारा , हसदेव बराज जल प्रबंध संभाग,रामपुर/कोरबा के आवास क्रमांक ए- 2/8 पर अवैध कब्ज़ा कर,उससे लगी रिक्त भूमि पर पक्का लैंटरयुक्त मकान निर्माण कराया गया है। इस मकान को खली करने कई बार एरिगेशन विभाग से पत्र जारी हो चूका है। विभाग का हस्तक्षेप बढ़ाता देख वार्ड पार्षद पालू राम साहू ने बेजाकब्जा को न तोड़ने जाने एरिगेशन को पत्र लिखकर विवाद में फंस गए है। अब पार्षद पर बेजाकब्जाधरियो को संरक्षण देने का आरोप लगते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने निर्वाचन रद्द करने की मांग की है।