रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के अम्लेश्वर में दिनदहाड़े सराफा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई । मामला आज दोपहर का है। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज मेनपुरा घटना कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो युवकों द्वारा सराफा व्यापारी को गोली करने के बाद आराम से थैले में सोने चांदी के जेवर भरकर फरार हो गए ।
वीडियो में यह नजर आ रहा है कि लुटेरे ग्राहक बनकर दुकान में आए थे। दुकान के जेवर को पसंद करते नजर आ रहे हैंं। इसी दौरान अचकन मुक्के से वार करने लग जाते है फिर बंदूक निकलकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगते हैं। जिससे सराफा व्यापारी बेहोश हुआ फिर उसकी मौत हो गई । गोली चलने के बाद एक व्यक्ति आया और दुकान के मालिक कहा है पूछा तो लुटेरों ने दुकान के सामने दूसरी तरफ होने का इशारा किया ।
Raipur Crime: पूरे मामले में पहले चाकू बाजी की आशंका जताई जा रही थी लेकिन, बाद में सीसीटीवी फुटेज से गोली मारने की घटना साफ हो गई दुर्ग एडिशनल एसपी संजय ध्रुव ने घटना की पुष्टि की है । उन्होंने बताया कि गोली मारकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया है ।