रायपुर पुलिस द्वारा “निजात अभियान” पंजाब से लेकर आए थे हेरोईन चिटटा, अतंर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

0
30

रायपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के के रोकथाम के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में जानकारी प्राप्त हुआ की तरण तारण पंजाब से तीन लोग टाटीबंध चौक के पास स्थित होटल छत्तीसगढ लॉज मे आकर रूके है जो बिक्री करने हेतु अवैध रूप से मादक पदार्थ हेरोईन चिटटा रखे है.

कि सुचना मिलने पर सुचना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अवगत करवाते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन पर अति.पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर डी.आर पोर्ते व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक अमन कुमार झा के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी आमानाका सुनील दास के नेतृत्व मे टीम गठित किया जाकर उक्त होटल पर जाकर रेड कार्यवाही किया गया.

जिसमे होटल के रूम से तीन व्यक्तियो को पकडा गया। जिनके कब्जे से हेरोईन चिटटा वजनी 3.85 ग्राम एंव एक तौलकाटा बैटरी वाला को जप्त किया गया है आरोपीयो के विरूद्ध धारा 21 NDPS ACT के तहत अपराध no 356/24 पर कार्यवाही कर न्‍यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

नाम आरोपी:-

1. आकाशदीप सिंग पिता काला सिंग उम्र 23 साल साकिन ग्राम रत्तोके थाना चोला साहिब जिला तरणतारण पंजाब

2. हरप्रीत सिंग उर्फ प्रीत पिता अमरजीत सिंग उम्र 25 साल साकिन रत्तोके थाना चोला साहिब जिला तरण तारण पंजाब

3. अवतार सिंग उर्फ तार पिता स्व सज्जन सिंग उम्र 55 साल साकिन चोला‍ साहिब दरगाह थाना चोला साहिब जिला तरण तारण पंजाब