रायपुर। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज रायपुर दौरे पर रहेंगे। पीएम आज 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। लेकिन पीएम मोदी के दौरे से पहले राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं बारिश की वजह से पीएम मोदी की सभा स्थल के आसपास पानी भर गया है।
सभा के अंदर भरे पानी को निकालने के लिए लगातार कार्य जारी है। कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात है। सभा के लिए वाटर प्रूफ डोम भी बनाया गया है। आपको बता दें कि जहां पीएम मोदी की सभा होगी, वहां तीन बड़े- बड़े डोम बनाए गए हैं। भारी बारिश की वजह से यहां सभा स्थल पर पानी भर गया है। कलेक्टर ने इसका निरिक्षण भी किया और कार्यक्रम स्थल का जायजा भी लिया। कार्यक्रम स्थल में व्यवस्था की कोई कमी नहीं है।