राष्ट्रपति पुलिस मेडल मिलने पर डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन ने IG का किया सम्मान… बोलें लक्ष्य का चुनाव करें, उसे हासिल करने का संकल्प लें तो सफलता आपके कदम चूमेगी…

368

कोरबा।मन में कुछ कर गुजरने की ललक हो और दृढ़ संकल्प लें तो आदमी जीवन में कुछ भी हासिल कर सकता है. बस उसे एक सही दिशा का चुनाव कर बिना रुके, बिना थके अपनी राह पर तब तक आगे बढ़ते रहना चाहिए, जब तक मनचाही मंजिल पर वह पहुंच न जाए. खुद पर विश्वास रख सतत परिश्रम ही सफलता का एक मात्र मूलमंत्र है.
उक्त बातें सोमवार को बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी (आईपीएस) ने बाल्कोनगर के इंदिरा मार्केट स्थित श्री साईं मंगलम में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहीं।


बिलासपुर रेंज के महानिरीक्षक श्री डांगी के देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ एवं आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रपति पुलिस पदक प्राप्त करने की गौरवशाली सफलता की खुशी साझा करते हुए सोमवार को डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन कोरबा (छत्तीसगढ़) के तत्वावधान में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया और श्री डांगी का अभिनंदन, स्वागत एवं सम्मान किया गया. इस अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं बिलासपुर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर (आईपीएस), कोरबा पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (आईपीएस) एवं डीपीएस स्कूल एन टी पी सी के प्राचार्य सतीश शर्मा ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराते हुए समारोह की शोभा बढ़ाई. इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपनारायण सोनी, एडिशन एसपी कोरबा अभिषेक वर्मा, एडिशनल एसपी बिलासपुर दीपमाला कश्यप, डीएसपी एसएस परिहार, टीआई विजय चेलक, टीआई राजेश जांगड़े, अधिवक्ता संघ से नूतन सिंह, भाजपा नेता केदारनाथ अग्रवाल, वरिष्ठ पत्रकार नौशाद खान, किक बॉक्सिंग संघ से तारकेश मिश्रा, सुधीर जैन, सुनील पटेल, मनोज ठाकुर, निशिता झा, कोरबा प्रेस क्लब के सचिव दिनेश राज, डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी, योगेश श्रीवास, सी शिवरंजनी, प्रियेश सारथी उपस्थित रहे. मंच संचालन रवींद्र साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन ताइक्वांडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने किया.

हर मोड़ पर मिलता है प्रोत्साहन, प्रेरित करते हैं डांगी- माथुर

इस दौरान पुलिस उप महानिरीक्षक श्रीमती पारुल माथुर ने कहा कि आईजी श्री डांगी हमारी पूरी पुलिस टीम के लिए प्रेरणा स्वरूप हैं, जो हर क्षण हमें प्रोत्साहित करते हैं. हर मोड़ पर वे हमें अपने अमूल्य मार्गदर्शन से सही मार्ग चुनने में अग्रज की भूमिका निभाते हैं. कोरबा एसपी संतोष सिंह ने कहा कि आईजी श्री डांगी उनके लिए एक ऐसे मार्गदर्शक हैं, जो हर क्षण कुछ बेहतर करने को प्रेरित करते हैं. उन्हें हम एक ऐसे उदाहरण के रूप में देखते हैं, जो खुद को हर दिन उत्कृष्टता की ओर अग्रसर रहने की प्रेरणाा और अतुल्य उत्साह देते हैं.