कोरबा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151 वीं जयंती पर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने कलेक्टोरेट परिसर में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सूर्यकिरण तिवारी, नगर निगम आयुक्त कोरबा श्री एस जयवर्धन एवं कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद रहे। कोरोना महामारी के दौर में कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करते हुये कलेक्टोरेट के अधिकारी-कर्मचारियों ने भी बापूजी की चित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।