न्यूज डेस्क।होली के मौके पर जमकर मस्ती होती है. देशभर के लोग इस त्योहार को खास अंदाज में सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन एक दूसरे को रंग लगाने के साथ-साथ खूब नाच गाना भी होता है और यही वजह है कि लोग इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार करते हैं. होली के मौके पर लोग प्रैंक वीडियो भी खूब बनाते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. अब फिर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लड़के सड़क पर आते-जाते लोगों को रंग फेंकने का प्रैंक करते नजर आ रहे हैं.
होली पर किया प्रैंक
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के होली पर प्रैंक करने की योजना बनाते हैं. हाथों में बाल्टी लिए लड़के राह चलते लोगों पर रंग फेंकने का नाटक करते हैं. लोगों को लगता है कि उन पर रंग पड़ने वाला है इसलिए वो भागने लगते हैं. कई लोगों को साथ इस वीडियो में प्रैंक होता दिख रहा है. इस पर जो लोगों के रिएक्शन आए वो आपको हंसा-हंसाकर पेट में दर्द करा देंगे. वीडियो देख आप भी कह उठेंगे कि होली पर ऐसा प्रैंक वीडियो नहीं देखा होगा.
होली पर किया प्रैंक
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लड़के होली पर प्रैंक करने की योजना बनाते हैं. हाथों में बाल्टी लिए लड़के राह चलते लोगों पर रंग फेंकने का नाटक करते हैं. लोगों को लगता है कि उन पर रंग पड़ने वाला है इसलिए वो भागने लगते हैं. कई लोगों को साथ इस वीडियो में प्रैंक होता दिख रहा है. इस पर जो लोगों के रिएक्शन आए वो आपको हंसा-हंसाकर पेट में दर्द करा देंगे. वीडियो देख आप भी कह उठेंगे कि होली पर ऐसा प्रैंक वीडियो नहीं देखा होगा.