कीव: रूसी सेना के भीषण हमलों के 9 महीने पूरे वाले हैं और अब इससे यूक्रेन की जनता ऊब चुकी है। आलम यह है कि यूक्रेन में लोग रूसी हमलों के बाद भी भारी तादाद में स्ट्रिप क्लब जा रहे हैं। यही नहीं पूरे यूक्रेन में स्ट्रिप क्लब की एक तरह से बाढ़ आ गई है। ये लोग युद्ध के तनाव को दूर करने के लिए अब एडल्ट क्लबों का सहारा ले रहे हैं। रूसी हमलों के बाद तो कई लोगों ने इसे अपना बिजनस ही बना लिया है। इनमें से एक कीव में खुला प्रिसेंस मेन्स क्लब भी है।यह क्लब बुधवार से रविवार तक शाम 3 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता है। एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रिंसेस मेन्स क्लब अपने दरवाजे दुनिया के असली आनंद के लिए अपने दरवाजे खोलेगा। हम आश्वासन देते हैं कि आपको निराश नहीं करेंगे। एक कस्टमर अमीर हकीमजादे ने कहा कि क्या यह युद्ध है। एक अन्य साशा नाजरोव ने कहा कि मैं इस क्लब में गया था और मुझे काफी मजा आया। उन्होंने कहा कि मेरे लिए इस क्लब का सबकुछ अच्छा है।
‘हमारी लड़कियां हॉटेस्ट हैं’
नाजरोव ने कहा कि इस क्लब का मेन्यू, पूरी टीम बहुत अच्छी है, जबकि लड़कियां तो सुपर हैं। अगर कोई रिलैक्स होना चाहता है और महिलाओं के डांस के मजे लेना चाहता है तो प्रिंसेस क्लब वह जगह है जहां उसे जाना चाहिए। एक अन्य व्यक्ति लिओनेल ने कहा कि अब मुझे कीव दोबारा आने के लिए प्लेन लेना होगा। यह क्लब टेबल के ऊपर ही प्राइवेट डांस और टॉपलेस शो को ऑफर करता है।
वहीं यूक्रेन में एक अन्य क्लब 007 भी हर दिन शाम को 5 बजे खुलता है और शाम को 9 बजे तक खुला रहता है। इस क्लब के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी लड़कियां हॉटेस्ट हैं। आइए और अपने लिए देखिए। यह वीकेंड बिताने के लिए सबसे अच्छी जगह है।’ एक अन्य कस्टमर सैम कालेल ने कहा कि मैं समझता हूं कि इस यूक्रेन जंग की वजह आपकी सुंदर -सुंदर लड़कियां हैं। कस्टमर को यहां 4 लड़कियों के साथ शो के लिए करीब 7 हजार रुपये चुकाने होते हैं। राजधानी कीव के अलावा लवीव में भी स्ट्रिप क्लब वाइट रैबिट खुला है।