कोरबा । नवलपुर समपार फाटक में पदस्थ एक रेलवे कर्मी की हत्या हुई है। कर्मी की लाश मड़वारानी और मदवानी के बीच सड़क किनारे मिली है। हत्या की सूचना मिलते ही उरगा पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले हरीश नामक युवक रेलवे में गेटकीपर के पद पर पदस्थ था ।जो रात्रि कालीन ड्यूटी पर नवलपुर समपार फाटक में पदस्थ था ।मूलतः बिहार का रहने वाला हरीश रात्रिकालीन ड्यूटी में गया हुआ था। रात लगभग 11 बजे उनकी लाश मड़वारानी और मदवानी के बीच स्थित नवलपुर फाटक के पास स्थित केबिन से कुछ दूरी पर सड़क किनारे मिली। जिसकी अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी है । उसके उसके सिर पर कई बार वॉर किया गया है । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे । डॉग स्क्वायड की टीम भी पहुंच गई थी।पुलिस मामले की जांच कर आरोपियो की खोजबीन में जुटी हुई है कि आखिर किसने रेलवे कर्मी की हत्या की है ।घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर फावड़ा भी मिला है जिससे हरीश के सिर पर वार किये गए थे। हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। रेलवे पुलिस भी मौके पर पहुंची हुई है। रेलवे कर्मी की हत्या से कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किसने और क्यों उसकी हत्या की है।