रेलवे की जानलेवा लापरवाही! बारिश के बीच खंभे में आया करंट, स्टेशन पर महिला की दर्दनाक मौत

0
328

नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन पर रेलवे की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिसमें एक महिला की जान चली गई. दरअसल, महिला जब स्टेशन जा रही थी, उस समय बारिश की वजह से वाटर लॉगिंग हो चुकी थी. रास्ते में भरे पानी से बचने के लिए महिला ने बिजली के खंभे का सहारा लिया तो करंट का झटका लग गया. आसपास के लोगों ने महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी मौत हो गई. रेलवे के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के प्रीत विहार की रहने वाली साक्षी आहूजा नाम की महिला सुबह करीब साढ़े 5 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी. महिला के साथ दो अन्य महिलाएं और 3 बच्चे थे. साक्षी को भोपाल शताब्दी ट्रेन से जाना था. रात से ही तेज बारिश हो रही है, जिसकी वजह से स्टेशन के आसपास पानी भरा हुआ था.

सहारा लेने के लिए पकड़ा खंभा, तभी लगा जोरदार करंट

वह जगह, जहां महिला को लगा करंट. (Photo: ANI)
स्टेशन की ओर जाते समय पानी से बचने के लिए महिला ने सहारा लेने के लिए बिजली का खंभा पकड़ लिया. इसी दौरान महिला को करंट का जोरदार झटका लग गया और महिला गिर गई. आसपास मौजूद लोगों ने जब देखा तो उन्होंने महिला को बचाने की कोशिश की. लोगों ने सावधानी बरतते हुए महिला को खंभे से अलग किया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में महिला ने दम तोड़ दिया

बारिश की वजह से हो गई थी वाटर लॉगिंग

लोगों का कहना है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास बारिश होने की वजह से वाटर लॉगिंग हो गई थी. यहां बिजली के खंभे के आसपास पानी भर गया था. साक्षी आहूजा खंभे के पास से ही गुजर रही थी. साक्षी ने जैसे ही सहारा लेने के लिए खंभा पकड़ा, वैसे ही करंट का झटका लगा.

खंभे के आसपास खुले पड़े थे बिजली के तार, तभी आ गया करंट

बताया जा रहा है कि जो खंभा लगा है, उस पर बिजली के खुले हुए तार थे, इसी वजह से खंभे में करंट आ गया. जब महिला ने रास्ते से निकलते हुए खंभे को टच किया तो उसे करंट का झटका लग गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. रेलवे के साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आखिरकार इसमें किसकी लापरवाही थी. सूचना के बाद मौके पर फोरेंसिक टीम भी पहुंची है, मामले की जांच चल रही है. घटना को लेकर आईपीसी की धारा 287/304 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.