रोड पर दुकान लगाने वालों की हो गई मौज! सरकार देगी 3 हजार रुपये महीने की पेंशन

0
184

न्यूज डेस्क।सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को तो पेंशन की कोई टेंशन नहीं होती है, लेकिन हर कोई तो गवमेंट जॉब में नहीं रहता है. ऐसे में अगर आप कोई भी व्‍यापार करते हैं तो सरकार इन व्‍यापारियों के लिए बेहतरीन योजना लेकर आई है. इसके तहत हर महीने 3 हजार रुपये देने का प्रावधान है. इस योजना को मोदी सरकार जुलाई 2019 में लेकर आई थी. इस योजना का लाभ लेने के लिए न्‍यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 40 साल है. आइए जानते हैं इस योजना के लिए आप कैसे आवेदन कर सकते हैं?

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना (PM Laghu Vyapari Mandhan Yojna)

सरकार हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाती है. इसी तरह देश में रोड पर ही करोड़ों लोग दुकान लगाते हैं. उन्‍हें भविष्‍य में किसी तरह की पेंशन मिलने की उम्‍मीद नहीं रहती है. इसी के चलते सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है. इसके तहत 60 साल के बाद आपको हर महीने 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी. ये पेंशन उम्र के हिसाब से तय होती है. इस योजना की खास बात यह है कि जितना अमाउंट आप इंवेस्‍ट करते हैं. उतना अमाउंट सरकार की तरफ से भी दिया जाता है. इसमें 18 से 40 साल के लोग आवेदन कर सकते हैं.

चाहिए ये दस्तावेज

 

अगर आप इस पेंशन योजना के लिए अप्‍लाई करना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर होना चाहिए.

ऐसे करें ऑनलाइन अप्‍लाई

इसके लिए आप सबसे पहले श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें.

यहां होम पेज पर क्लिक हीयर टू अप्लाई पर जाएं.

यहां सेल्फ इनरोलमेंट पर क्लिक करें.

अब मोबाइल नंबर दर्ज डालें और ओटीपी दर्ज करें.

आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां दर्ज कर दें और दस्तावेज की स्कैन कॉपी अपलोड करें.

इसे अपलोड करने के बाद सबमिट कर दें.

इस तरह आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी