न्यू दिल्ली। Twitter पर पीले लहंगे वाली एक लड़की की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इनका नाम नैना अग्रवाल है. उन्होंने ट्विटर पर अपनी बैक पिक पोस्ट कर मदद मांगी थी. उसने कहा था कि कोई आदमी तस्वीर से फोटोग्राफर और लोगों को हटा दे. बस फिर क्या था. लोगों ने तस्वीर अपने अंदाज में एडिट करना शुरू कर दिया. अब वायरल होने के बाद इस लड़की ने खुद से जुड़ी जानकारी दी है. साथ ही अपनी फुल तस्वीर भी शेयर की है. आज तक से बातचीत में नैना ने बताया कि यह तस्वीर उन्होंने महाराष्ट्र के खोपोली में खींची थी.

वह फिलहाल राजस्थान के जयपुर में रह रही हैं. उनका कहना है कि वह मार्केटिंग का काम करती हैं. और सोशल मीडिया को केवल मनोरंजन के लिए इस्तेमाल करती हैं. उन्होंने बताया कि अपनी जो तस्वीर उन्होंने शेयर की है, वह 21 फरवरी को ली गई थी. उनकी इस तस्वीर को 15 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

ये तस्वीर एक समारोह में ली गई थी. नैना ने अपनी बैक पिक शेयर कर कैप्शन में लिखा था, ‘क्या कोई फोटोग्राफर और इन सभी लोगों को हटा सकता है ताकि फोकस मुझ पर रहे?’

लोग ने खास अंदाज में की एडिटिंग

इसके बाद लोगों ने जमकर अपनी कलाकारी दिखाई. कमेंट सेक्शन में धड़ल्ले से कमेंट भी किए गए. साथ ही लोगों ने तस्वीर को अलग-अलग बैकग्राउंड लगाकर कमाल का एडिट किया. जिससे तस्वीर और ज्यादा खूबसूरत लग रही है. इस ट्वीट को 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जबकि बड़ी संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है. नैना ने लोगों की कलाकारी पर खुशी जताई है. उन्होंने कहा, ‘लोगों का दिल बहुत बड़ा है… एक से मदद मांगो तो 1000 आ जाते हैं मदद करने.’ किसी ने टाइटैनिक के जहाज पर तो किसी ने चांद पर तस्वीर को फिट किया है.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, ‘मैं सरकार से निवेदन करता हूं कि, जो एडिटर हैं, उनकी सैलरी का बंदोबस्त किया जाए. मैम आप निश्चिंत हैं कि लोग आपको ही देख रहे हैं.’

एक अन्य यूजर ने इक्वेशन की तरह तस्वीर एडिट की है और कैप्शन में लिखा, ‘अब सारा फोकस आप पर है. किसी पेमेंट की जरूरत नहीं है. मैं यह डोनेशन के लिए करता हूं.’