लड़की से पूछा सवाल- शरीर का कौन सा अंग हर दो महीने में बदलता रहता है?, मिला ये जबाव

461

डेस्क।यह प्रश्न यूपीएससी 2020 में 9वां स्थान हासिल करने वाली अपाला मिश्रा से पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस साड़ी की बॉर्डर पर वर्ली पेंटिंग की गई है। यह महाराष्ट्र के सह्याद्री से आती है। बॉर्डर पर किया गया आर्ट वर्क सामान्य जन जीवन को दर्शाता है।

सवाल : एक औरत अपने पति को वह कौनसी चीज़ है जिसको वो अपने पति को नहीं दे सकती है ?

जवाब : कुलनाम

प्रश्न- तलाक होने का मूल कारण क्या है?

उत्तर- तलाक शब्द को सुनते ही सभी के मन में इसका मुख्य कारण झगड़ा होना आता है, लेकिन यह तलाक का मूल कारण नहीं है। मूल कारण शादी होना है। अगर शादी नहीं हो तो तलाक भी नहीं होगा।
प्रश्न – साड़ी किस तरह की पहनी है और उनकी साड़ी पर बनी बॉर्डर क्या दर्शाती है।
उत्तर- यह प्रश्न यूपीएससी 2020 में 9वां स्थान हासिल करने वाली अपाला मिश्रा से पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने कहा कि इस साड़ी की बॉर्डर पर वर्ली पेंटिंग की गई है। यह महाराष्ट्र के सह्याद्री से आती है। बॉर्डर पर किया गया आर्ट वर्क सामान्य जन जीवन को दर्शाता है।

प्रश्न- ऐसी कौनसी चीज है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार बार करती है ?
सवाल : आपके सामने गोल गोल क्या लटक रहा है?

लड़की ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया मेरे आगे गोल लॉकेट लटक रहा है
सवाल – लड़की अपनी सारे कपड़े कब उतरती है ?

कई लोग इस सवाल लो सुनकर कुछ और ही सोचने लगेंगे और सरम के मरे जवाब नही देंगे लेकिन इसका जवाब होगा (लड़की अपने सारे कपङे तभी उतरती है जब तर पर फैले सरे कपङे सुख जाये)।

सवाल- ऐसी कौन सी सिचवेशन है जिसे 20 से 30 मिनट में ही थक जाता है. और लड़की कहती रहती है और करो और करो मुझे मजा आ रहा है.