कोरिया। लायनेस क्लब मनेंद्रगढ़ समर्पण द्वारा अपने जारी सेवा कार्यों के तहत नगर पालिका परिषद मनेद्रग की स्वच्छता दीदियों का सम्मान एस. एल. आर. एम.सेंटर अहमद कॉलोनी के पास किया गया उन्हें कंबल, मास्क, फल, मिष्ठान एवं बिस्किट देकर समानित किया गया इसके साथ ही लायनेस क्लब सदस्यों ने सर्वप्रथम इको- फ्रेंडली गोबर से बने दीयों को भारी संख्या में खरीदकर समूह की महिलाओं का उत्साह बढ़ाकरअनुकरणीय कार्य किया. इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष लायनेस प्रभा पटेल ने कहा कि लायनेस क्लब का यह कार्यक्रम बेहद सराहनीय है। गोबर से बने इको-फ्रेंडली दीऐ का विक्रय का कार्य प्रारंभ हुआ यह कार्य प्रदेश शासन की गोधन न्यास योजना के अंतर्गत किया जा रहा है लायनेस क्लब समर्पण की अध्यक्ष पम्मी अरोड़ा ने कहा कि कोरोना काल के महासंकट के दौर में पूरे समय स्वच्छता का कार्य करके स्वच्छता दीदीयों ने हमारे शहर को स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रखने का कार्य किया है उनका सम्मान जितना भी किया जाए वह कम होगा इन्हें सम्मानित करके हम भी गौरवान्वित है लायनेस अध्यक्ष में आज के इस आयोजन में दिए गए सहयोग के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी सीएमओ श्री रात्रे जी एवं उपस्थित समस्त पार्षदों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डिस्टिक सह सचिव लायनेस अनीता फरमानिया ने लायनेस क्लब समर्पण के द्वारा किए जाने वाले कार्यो की जानकारी दी अवसर पर सचिव लायनेस प्रतिभा अग्रवाल कोषाध्यक्ष लायनेस मधु जैन माइक्रो मेंबर लायनेस लायनेस बेबी मखीजा चेयर पर्सन लायनेस कमलेश अरोड़ा लायनेस ज्योति मजूमदार आदि उपस्थित रही आयोजन के दौरान गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों एवं पार्षदो की भी उपस्थिति रही।