लेने आए थे दुल्हन पर पीछे पड़ गई पुलिस, फिल्मी स्टाइल में दौड़ाई गाड़ी

0
183

झुंझुनूं के चिड़ावा में दुल्हन लेने आए बाराती पुलिस से बचने के लिए भागते नजर आए. पहले फिल्मी हीरो की तरह शहर में उत्पात मचाया, लेकिन जब पुलिस पीछे पड़ी तो गलियों में छुपते रहे.

जी, हां बात झुंझुनूं के चिड़ावा की है. जहां पर सीकर से बारात आई हुई थी, बारात में शामिल एक गाड़ी में शराब के नशे में धुत्त कुछ युवक बैठे थे. ​जिन्होंने करीब एक घंटे तक मैन मार्केट कल्याण राय मंदिर से लेकर चूंगी नाके तक फिल्मी स्टाइल से दो-तीन बार दौड़ाया तो हर कोई दहशत में आ गया.

इसके बाद दहशत में आए लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो थाने के हैड कांस्टेबल बलबीर चावला गाड़ी की तलाश में निकले. जिन्हें गाड़ी अरड़ावतिया कॉलोनी में दिखाई दी. उन्होंने गाड़ी को पकड़ा तो पुलिस को देखकर छह युवा भाग गए. गाड़ी दौड़ाने से लेकर बारातियों के दौड़ने तक की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

बस स्टैंड चौकी प्रभारी बलबीर चावला ने बताया कि इस मामले में गाड़ी सवार युवक भी शराब के नशे में थे, जो भाग गए. लेकिन पुलिस ने गाड़ी चालक सीकर के कटराथल निवासी पवन को गिरफ्तार कर लिया है. थाने में भी चालक माफी मांगता नजर आया. पुलिस ने बताया कि चालक खुद शराब के नशे में मिला, जिसकी गाड़ी भी जब्त कर ली गई है.