कोरबा।शहर में पेट्रोल-डीजल की रिकार्ड बिक्री लॉकडाउन के छह दिनों में ही 90 फीसद गिर गई है। तालाबंदी लगने से लोगो का घरों से निकलना बंद हो चुका है। ज्यादातर वाहन शासकीय या जरूरी काम वालो का ही है। इससे बिक्री गिरना स्वाभाविक है।वही पंप संचालकों का कहना है कि लॉकडाउन लगने के डर के मारे लोगों ने गाड़ियों में पहले ही पेट्रोल-डीजल भरवा लिया और अभी इन चार दिनों में तो लोगों का आना-जाना ही कम हो गया। पेट्रोल पंपों में केवल शासकीय वाहन, एंबुलेस ही आ रहे हैं। इसकी वजह से पेट्रोल-डीजल की बिक्री छह दिनों में 90 फीसद गिर गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें हालांकि कम हुई हैं।
गैससिलिंडरोंकी डिमांड भी 30 फीसद घटी
पेट्रोल-डीजल की तरह ही गैस सिलिंडरों की डिमांड भी इस लॉकडाउन में 30 फीसद घट गई है। ज्यादातर सिलिंडरों की डिलीवरी लॉकडाउन लगने के पहले हुई बुकिंग की हो रही है। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन लगने के पहले गैस सिलिंडरों की बुकिंग भी बढ़ गई थी। गैस एजेंसी संचालकों का कहना है कि बीते चार दिनों से तो बुकिंग भी काफी कम हो गई है।