वर्क लोड बहुत है, सोने के लिए भी नहीं मिलता समय; सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने लिखा सुसाइड नोट और छत से लगा दी छलांग

22

The Duniyadari: केरल के कोट्टायम में आईटी कंपनी में काम के दबाव के कारण 23 साल सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने आत्महत्या कर ली. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. जैकब थॉमस कक्कनाड स्थित एक निजी कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर था. आत्महत्या करने से पहले जैकब ने मां को एक वीडियो मैसेज भेजा था, जिसमें उसने मां को दबाव न झेल पाने बात कही थी.

कोट्टायम में शनिवार सुबह काम के दबाव कंप्यूटर इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया. मृतक की पहचान जैकब थॉमस के तौर पर हुई है, जो कि कोट्टायम के कांजीकुझी का रहने वाला था. युवक ने जिस फ्लैट में रहता था. वहीं, से कूदकर उसने आत्महत्या की है. ऐसा कहा जा रहा है कि जैकब ने अपने माता-पिता से कई बार कहा था कि वह काम का दबाव नहीं झेल सकता. जैकब ने इस संबंध में शनिवार सुबह 2 बजे अपनी मां को एक वीडियो मैसेज भी भेजा था.

काम के दबाव में सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने किया सुसाइड

वीडियो मैजेस में जैकब ने काम का दबाव ना झेल पाने की बात कही थी. इसके बाद अपने फ्लैट से कूद गया था. युवक के नीचे गिरते ही उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी. युवक के रुम से एक सुसाइट नोट भी मिला है, जिसमें उसने वर्क लोड बहुत है, सोने के लिए भी समय नहीं मिलता है. जैसे बातें लिखी थी.

जैकब थॉमस कक्कनाड स्थित एक प्राइवेट कंपनी में बतौर कंप्यूटर इंजीनियर काम कर रहा था. अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद जैकब ने पिछले साल दिसंबर में एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम करना शुरू कर दिया. काम शुरू करने के लगभग चार महीने बाद युवक ने आत्महत्या कर ली.

परिवार का कहना है कि उनका बेटा काम के इतने दबाव में था कि वह सो भी नहीं पाता था. परिवार ने घटना के संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने मांग की है. घटना के बाद मृतक के घर में सन्नाटा पसरा हुआ है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.